लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद भी भागलपुर जिले के गोपालपुर में कई जगहो पर सांसद के नाम के शिलापट्ट लग रहे हैं। जिसको लेकर राजद सहित कई पार्टियों के लोग आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि जहां काम का नाम ही नहीं है। वहाँ चुनाव के समय शिलान्यास का बोर्ड कैसे लगाया जा रहा है। जिसपर शिलान्यासकर्ता में सांसद शाहनवाज़ हुसैन का नाम लिखा है।
वहीं इस मामले में गोपालपुर के भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक सिंह का कहना है कि शिलापट्ट क्कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता या सांसद ने तो नहीं लगाया है। किसने लगाया, कब लगाया, क्यों लगाया यह पदाधिकारी जांच कर सकते हैं। इसमें सांसद या भाजपा के किसी कार्यकर्ता की कोई सहभागिता नहीं है।