ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजद ने जारी की पहली सूची, भागलपुर से बुलों मंडल को दिया टिकट


लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने हिस्से की 27 में से 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से चुनाव लड़ेंगी। वहीं भागलपुर से शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल को टिकट दिया है। बुलों मंडल के टिकट की सूचना मिलते ही राजद खेमे में काफी खुशी छा गयी है। जहां राजद कार्यकर्ता अब भागलपुर पर अपना कब्जा पक्का मान रहे है। वहीं कई समर्थकों ने मिठाई भी बांटी। 
राजद उम्मीदवारों की सूची इस तरह है :- सारण-राबड़ी देवी, पाटलिपुत्र-मीसा भारती, नवादा-राजबल्लभ यादव, सीतामढ़ी-सीताराम यादव, आरा-श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, वैशाली-रघुवंश प्रसाद सिंह, झंझारपुर-मंगनीलाल मंडल, बांका-जयप्रकाश नारायण यादव, भागलपुर-बुलों मंडल, खगडिया- कृष्ण कुमारी यादव, बेगूसराय-तनवीर हसन, उजियारपुर-आलोक मेहता, गया-रामजी मांझी, शिवहर-अनवारूल हक, पश्चिमी चंपारण-रघुनाथ झा, सिवान-हीना शहाब, दरभंगा अली अशरफ फातमी, काराकाट-कांति सिंह,जहानाबाद-सुरेंद्र प्रसाद यादव, अररिया-मो. तस्लीमउद्दीन, मुंगेर-प्रगति मेहता, जमुई- सुधांशु शेखर भाष्कर, मधुबनी-अब्दुल बारी सिद्दीकी, बक्सर-जगदानंद सिंह एवं महाराजगंज-प्रभुनाथ सिंह।
नाम जारी करते वक्त राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा किया कि उनके लोग सभी सीटों पर जीतेंगे। ये सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने में कामयाब होंगे। कांग्रेस और राकांपा के साथ से हमें बड़ी ताकत मिली है।