ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में ये हैं आज होने वाली हलचल


नवगछिया में आज होने वाली हलचल ये हैं -
आज सुबह सात बजे नवगछिया में विशाल शोभा यात्रा निकलेगी । जिसमें काफी संख्या में हिन्दू धर्मावलम्बी वाहन के साथ शामिल होंगे।
यह शोभा यात्रा स्वामी आगमानन्द जी महाराज के निर्देशन में नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय से गाजे बाजे आके साथ पूरे धूम धाम से  निकाली जायेगी। जो मकन्दपुर चौक से रंगरा के रास्ते गोपालपुर, पचगछिया, गोसाईंगांव, पकरा, तेतरी होते हुए ध्रुवगंज, तुलसीपुर और खरीक तक जायेगी। जहां से पुनः वापस नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय वापस पहुंचेगी। जहां स्वामी जी का आशीर्वाद स्वरूप विशेष प्रवचन होगा। 
नवगछिया स्टेशन पर आज पहुँचने वाली ट्रेन 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 4-4 घंटा विलम्ब से आने की संभावना है। 
राजस्थान से आये गृहस्थ संत भीकमचंद जी प्रजापति का प्रवचन और सत्संग का अनुपम संगम नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के हाल में सुबह 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक होगा। 
बिहपुर विधान सभा क्षेत्र में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसमें जदयू के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अबू क़ैसर शिरकत करेंगे। जहां 24 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा होगी। 
मार्च क्लोजिंग को लेकर स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा आज रविवार को भी खुली रहेगी। जबकि इस कार्य के लिये आज खुली रहने वाली इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा नहीं खुलेगी।