टी-20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम इंडिया जहां लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है। वहीं लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की आगे की राह बेहद मुश्किल हो गई है। इस कामयाबी के लिए टीम इंडिया को पूरे सात साल इंतजार करना पड़ा। जी हां भारतीय टीम ने 2007 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। खास बात ये है कि टीम इस बार भी अभी तक चैंपियन की तरह खेल दिखा रही है और शुरुआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।
यही वजह है कि टी-20 की आईसीसी रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले पायदान पर पहुंच गई, लेकिन अब टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला वनडे की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना लेकर बांग्लादेश आए कंगारुओं का अब तक का अभियान निराशाजनक ही रहा है। टीम अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है।
वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। 2007 में टीम इंडिया जब चैंपियन बनी थी तो सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को ही मात दी थी, लेकिन इस बार टीम को सेमीफाइनल की तैयारी के लिए कंगारुओं से भिड़ना है। ऐसे में धोनी की सेना का लक्ष्य यही होगा कि आखिरी लीग मैच भी जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थिति बरकरार रखी जाए।