भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज़ हुसैन कल सड़क मार्ग से नवगछिया पहुंचेंगे। इसी रास्ते वे भागलपुर भी जायेंगे। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने देते हुए बताया कि वे सड़क मार्ग से नारायणपुर पहुंचेंगे। जहां से भ्रमरपुर, बिहपुर, तेलघी, खरीक, ध्रुवगंज के रास्ते तेतरी दुर्गा स्थान से पुनः चौदह नंबर सड़क से खगड़ा, जगतपुर, साहू परवत्ता होते हुए भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
जबकि इससे पहले जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने बताया था कि वे रंगरा के रास्ते मकन्दपुर होते हुए नवगछिया शहर से स्टेशन रोड होते हुए भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सांसद प्रतिनिधि के अनुसार यह कार्यक्रम बादल गया है।