ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सम्पन्न हुआ कशोधन महासभा का होली सह परिवार मिलन समारोह


नवगछिया स्थित बिहारी अतिथि सदन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शनिवार को कशोधन महासभा का चौथा होली सह परिवार मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसका योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ योगेन्द्र टाइगर तथा राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया।
इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जुली कुमारी द्वारा गणेश वंदना से हुई। इस दौरान जहां साक्षी कुमारी के साड़ी के फॉल सा, अमीषा राज के बलम पिचकारी, ईशा रानी के रफ राउंड, जाया कुमारी के मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया के सुमधुर प्रस्तुति पर दर्शक बाग बाग हुए। वहीं खुशी राज के बाबुल प्यारे, अंशु राज के हम तेरे बिन रह नहीं सकते, सौरभ कुमार के चिंता-ता-चिता-चिता सृष्टि कुमारी और स्वाती कुमारी के राधा तेरी चुनरी के मनमोहक डांस ने सबों को झूमा दिया और खूब तालियाँ बटोरी। इस कार्यक्रम में मिथुन महुआ और प्रेम आनंद ने मंच संचालन की अनोखी छटा बिखेरी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, गजाधर गुप्ता, गोबरधन प्रसाद गुप्ता, मनोहर प्रसाद गुप्ता, दिनेश प्रसाद गुप्ता, राज किशोर लाल एवं सुशील प्रसाद गुप्ता थे। मौके पर सभी आगंतुकों का विनोद प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, राम लगन गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, कन्हैया प्रसाद गुप्ता ने स्वागत किया। जहां समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष गुंजन गुप्ता, सचिव राजीव कुमार अजय एवं महेश गुप्ता, उपसचिव धनेश गुप्ता एवं पिंटु गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष मोनी कुमार गुप्ता, विधि सलाहकार डॉ वीणा गुप्ता और उमेश गुप्ता के अलावा प्रदीप गुप्ता, सुबोध गुप्ता, निखिल गुप्ता, बबलू गुप्ता सहित दर्जनों सदस्यों, महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी देखी गयी।