नवगछिया में आज 23 मार्च रविवार को सुबह आठ बजे से ही स्नातक मतदाता मतदान करेंगे। जो शाम चार बजे तक चलेगा। इसके लिए नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां दो मतदान केन्द्रों पर नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा नवगछिया प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 1732 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें से मतदान केंद्र संख्या 107 में क्रम संख्या 1 से 900 तक के मतदाता और मतदान केंद्र संख्या 107 क में क्रम संख्या 901 से 1782 तक के मतदाता मतदान करेंगे।
इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 109 में इस्माइलपुर और रंगरा प्रखण्ड के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे। साथ ही नारायणपुर प्रखण्ड मुख्यालय में मतदान केंद्र संख्या 95 में नारायणपुर प्रखण्ड के, बिहपुर प्रखण्ड मुख्यालय में मतदान केंद्र संख्या 96 में बिहपुर प्रखण्ड के, खरीक प्रखण्ड मुख्यालय में मतदान केंद्र संख्या 106 में खरीक प्रखण्ड के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार को ज़ोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय को शामिल किया गया है।
वही हर प्रखण्ड मुख्यालय में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति हुई है।