नवगछिया अनुमंडल के रंगरा गाँव स्थित भगवती मैदान मे आयोजित राजेद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नवगछिया की टीम ने विजेता शील्ड पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच का आयोजन रविवार 23 मार्च को किया गया था। भागलपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर भागलपुर की टीम ने 137 रन बनाया। जिसके जबाब में नवगछिया की टीम ने चार विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जहां मैन आफ द मैच के खिताब के रूप में नवगछिया के राहुल को एक एंडरायड मोबाइल दिया गया। राहुल ने 52 गेंद पर 64 रन बनाया। वहीं मैन आफ द सिरिज के खिताब के रूप में नवगछिया के टीम के शेखर आंनद को सेमसंग का टेबलेट दिया गया। शेखर आंनद ने पूरे मैच मे 18 विकेट लिया था। फाइनल मैच मे 45 रन बनाया था।
उदघाटन एवं फाइनल मैच में जहां एम्पायर के रूप मे विनय झा, दिलीप सिंह ने योगदान दिया। वहीं कोमेंटेटर के रूप मे पूर्णिया के ग्रीन झा एवं नवगछिया के सोनू यादव ने योगदान दिया। मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम को शिल्ड सत्ताधारी दल के सचेतक गोपालपुर विधान सभा के विधायक गोपाल मंडल ने दिया।
इस राजेद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच कार्यक्रम का आयोजन गाँव के ही पंकज ठाकुर ने अपने पिता की याद में किया था । जहां मौके पर अध्यक्ष बरूण सिंह, सचिव जवाहर ठाकुर, उपाध्यक्ष कुंदन ठाकुर के अलावा अमन सिंह, बमबम सिंह, प्रेमराज सिंह, प्रदीप ठाकुर इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय योगदान दिया ।