नवगछिया में आज 24 मार्च को होने वाली हलचल ये हैं -
नवगछिया आने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 8 घंटे विलंब से आने की संभावना है। जो लगभग दोपहर 12 बजे नवगछिया पहुंचेगी। इसके अलावा 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे विलंब से आने की संभावना है।
नवगछिया बाजार समिति के मैदान में भाकपा माले की होगी चुनावी सभा। जिसे पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे संबोधित।