ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी खबर : भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयु उम्मीदवार अबु क़ैसर को बनायें विजयी - गोपाल मंडल


चुनावी माहौल में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने रविवार को रंगरा गाँव में बिना पार्टी के झण्डा और बैनर के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयु उम्मीदवार अबु क़ैसर को विजयी बनाने की अपील की। जहां वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने पहुंचे थे।
इस दौरान गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल वहाँ तीन घंटे तक तक बैठ कर मैच का आनन्द भी लिया । जहां वे लगभग तीन बजे पहुंचे थे। और मैच की समाप्ति पर उप विजेता बनी भागलपुर की टीम तथा विजेता बनी नवगछिया की टीम को ट्रॉफी और पारितोषिक का चेक भी प्रदान किया।
इसी मौके पर बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू प्रत्याशी अबू क़ैसर के पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की।