ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

किरण कुमार रेड्डी की नई पार्टी का चुनाव चिह्न 'चप्‍पल'


आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री किरण कुमार रेड्डी की पार्टी का चुनाव चिह्न 'चप्‍पल' होगा। इस चुनाव चिह्न को खुद किरण कुमार ने पसंद किया है। अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के बारे में किरण कुमार का कहना है कि यह भगवान राम की पादुका के रूप सम्‍मान का प्रतीक है। 
 
किरण कुमार तेलंगाना विभाजन से नाराज होकर कांग्रेस से अलग हुए हैं और उन्‍होंने जय समकयांध्रा प्रजा समिति (जेएसपीएस) नामक पार्टी बनाई है। किरण कुमार ने अपनी इस नई पार्टी का संयोजक उनदावल्‍ली अरुण कुमार को बनाया है। अरुण कुमार कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे हैं। 
 
आंध्र विभाजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रेड्डी
 
आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना बनाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ किरण कुमार रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ उनकी याचिका को दूसरी याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध करने के लिए राजी हो गई। इन याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। शीर्ष अदालत ने पहले क्रमश: 7 फरवरी और 17 फरवरी को आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ दायर याचिकाओं को यह कहकर खारिज कर दिया था कि विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं हुआ है, ऐसे में ये याचिकाएं 'समय से पूर्व' हैं। संसद ने 20 फरवरी को आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के निर्माण को मंजूरी दे दी थी।