दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म 'गुलाब गैंग' की रिलीज पर लगी रोक हटा ली है। अब फिल्म पहले से तय तारीख 7 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को रिलीज पर लगाई गई रोक हटाने का अनुरोध किया था।
फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल की जिंदगी और उनके संगठन गुलाबी गैंग पर आधारित है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी. डी. अहमद और न्यायाधीश एस. मृदुल की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर द्वारा निर्माताओं का पक्ष रखे जाने के बाद गुरुवार दोपहर को रोक हटाने का फैसला दिया। नायर ने अदालत के समक्ष फिल्म के निर्माता सहारा वन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड का पक्ष रखा। अदालत ने कागज रहित इलेक्ट्रॉनिक अदालत होने के कारण मुकदमे की सीडी मांगी थी।
एकल न्यायाधीश द्वारा फिल्म की राष्ट्रीय रिलीज पर आठ मई तक स्थगनादेश दिए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए निर्माताओं ने खंडपीठ से संपर्क किया था।