सेना में नौकरी देने का प्रलोभन देकर तीन लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी विकास कुमार ने सोमवार को नवगछिया न्यायालय में मामला दर्ज कराया है। मुकदमा कटिहार जिला के थाना मुफसिल मिर्चाबाड़ी क्षेत्र के सिरसा निवासी संतोष कुमार यादव, खगड़िया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के वगडोभ निवासी उमेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया है।
दर्ज कराये मुकदमा के अनुसार पीड़ित प्रतियोगिता की परीक्षा के लिए कटिहार गया था। वहीं पर दोनों आरोपी मिले। तीन लाख रुपए मे अर्मी में नौकरी लगा देने की बात कही। नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस कर देने का अश्वासन दिया। चार सितंबर 2013 को तीन लाख रुपए दिया। आरोपी ने ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। पीड़ित जब कटिहार आर्मी कैंप ज्वाइन करने गया तो च्वाइनिंग लेटर को फर्जी बताया गया। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के बाद मामला दर्ज कराया गया है।