ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वसंत पंचमी : नवगछिया के भवानीपुर सरस्वती स्थान में सोमवार की रात होगी पूजा



वसंत पंचमी को लेकर पूरे नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के गाँव गाँव में जगह जगह सरस्वती पूजा की धूम मची है। जहां अधिकांश जगहों में प्रतिमा स्थापना एवं पूजन का समय मंगलवार की सुबह से दोपहर तक होगा। वहीं जानकारी के अनुसार नवगछिया शहर से सटे भवानीपुर गाँव स्थित सरस्वती स्थान में सोमवार की रात ही माता सरस्वती की पूजा होगी।

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती स्थान से सटे एक जगह पर भगवती जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी युवाओं के एक क्लब 'नव युवक युवा क्लब' द्वारा आयोजित है। वहीं 5 फरवरी से 7 फरवरी तक गाँव में मेला का आयोजन होगा। इस दौरान कुस्ती का भी भव्य आयोजन किया जाएगा।