वसंत पंचमी के मौके पर नवगछिया में जगह जगह माता के नाम का जागरण होगा । यह अलग बात है कि नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन या नवगछिया अनुमंडल प्रशासन किसी को भी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे रहा है। इसके बावजूद भी कई जगहों पर भजन संध्या के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गाँव में भगवती जागरण कार्यक्रम आयोजित होना तय है। वहीं नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिनियाँ गाँव में भी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय परिसर में भी सपरिवार नमक संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है।