वसंत पंचमी 2014 के मौके पर पूरे नवगछिया पुलिस जिला में लगभग 1000 से अधिक जगहों पर सरस्वती पूजा का आयोजन होने की संभावना है। इसके लिए नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के लिए सोमवार 3 फरवरी की शाम तक 293 आवेदकों के आवेदन पर प्रशासनिक स्वीकृति की मोहर लग चुकी थी। इनके लाइसेन्स बन चुके थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा के लिए प्रथम चरण में इस्माइलपुर थाना से 16, ढोलबज्जा एवं कदवा थाना क्षेत्र के लिए 18, रंगरा में 17, नवगछिया में 39, गोपालपुर में 52, झंडापुर में 31, बिहपुर में 22, खरीक में 36, परवत्ता में 28 तथा भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 34 कुल 293 आवेदनों के लाइसेन्स की स्वीकृति मिली। जबकि सभी थाना क्षेत्र में आवेदन लगातार आ ही रहे हैं।
जहां नवगछिया में 39 आवेदन पहले चरण में आए थे। वहीं इसके बाद लगभग 25 आवेदन और आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त बिना आवेदनों के भी सैकड़ों जगहों पर सरस्वती पूजा का आयोजन होना है।