लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर भाजपा- लोजपा के बीच सीटों का गठबंधन तय हो चुका है। इस दौरान बिहार में लोजपा को सात सीट मिलनी तय हो चुकी है। जिसमें हाजीपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई, वैशाली, नालंदा और खगड़िया शामिल हैं। जिसकी औपचारिक घोषणा साझा प्रेस कान्फ्रेंस में हुआ ऐलान। इसके साथ ही लोजपा अब एनडीए का हिस्सा बन गयी। बिहार के मुजफ्फरपुर में 3 मार्च को होने वाली रैली में भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही हाजीपुर से रामबिलास पासवान, समस्तीपुर से रामचन्द्र पासवान, मुंगेर से सुराजभान की पत्नी वीणा सिंह, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से रामा सिंह और नालंदा से सत्यानंद शर्मा चुनाव लड़ेंगे। खगड़िया सीट के लिये चयन बाँकी है।