नवगछिया भाजपा सूत्रों के अनुसार 28 फरवरी की सुबह से ही नवगछिया स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया जाएगा। जिसमें बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश भगत, नवगछिया जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के प्रति केंद्र के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ 28 फरवरी को ‘रेल रोको कार्यक्रम’ के मद्देनजर बीजेपी ने लोगों से अपील की है कि वो ट्रेन से सफर करने से परहेज करें. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेल रोको कार्यक्रम के कारण होने वाली कठिनाई के लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं.
उन्होंने बीजेपी के रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेल प्रशासन से एहतियात के तौर पर बिहार आने वाली सभी ट्रेनों को प्रदेश के सीमा के बाहर ही रोक लेने को कहा है.
सुशील कुमार मोदी ने यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए वादा किया कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि तेलंगाना के गठन के बाद सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद से जेडीयू और बीजेपी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग तेज कर दी है.