ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया इलाहाबाद बैंक की खास नजर खाता हैकर के खाता पर


भारत के एक राजदूत तथा स्पेन के एक नागरिक के बैंक खाता को हैक कर लाखों रुपये उड़ाने के मामले में हरियाणा पुलिस के नवगछिया स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा पहुँचने और पूछताछ करने के बाद से इस शाखा की नजर चौकन्नी हो गयी है।
इस मामले में इस शाखा के प्रबन्धक श्री पाण्डेय के अनुसार हरियाणा पुलिस द्वारा बताये गये खाते में क्कोई भी रकम सीधे किसी खाते से ट्रांसफर होकर नहीं आई है। एक बार जो रकम दूसरी शाखा के माध्यम से जमा हुई है वह नगद जमा की गयी है। इस खाते में एटीएम भी जारी है, जिसे अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके बावजूद भी इस खाता पर खास नजर रखी जा रही है।
वहीं बताये जा रहे बैंक खाता हैकर के पिता कुमार नारायण सिंह एक सेवा निवृत शिक्षक हैं।  जिनका पेन्सन खाता भी इसी शाखा में है। जिनसे मोबाइल पर बात नहीं हो पाने के कारण पत्र द्वारा सूचित किया गया है।