अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी के मशहूर क्रिकेटर सौरभ तिवारी आज यानि 2 फरवरी को नवगछिया के एक क्रिकेट मैदान में नजर आयेंगे। इसके लिए वे दो दिनो पहले ही भागलपुर आ भी चुके हैं। जिन्होने 1 फरवरी की शाम को नवगछिया स्थित रायल ढाबा में भी एक घंटे से ज्यादा समय बिताया।
जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के गंगा पार स्थित नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड स्थित भगवती मैदान में आयोजित राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सुबह 10 बजे उदघाटन करेंगे। जो भगवती क्रिकेट क्लब रंगरा के तत्वावधान में आयोजित है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल की गयी है। जिनमें भागलपुर, कटिहार, पूर्णियाँ, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, नवगछिया पुलिस जिला और रंगरा की टीम है।
बताते चलें कि सौरभ तिवारी का ननिहाल नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गाँव में ही है। अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर 24 वर्षीय सौरभ तिवारी का पूरा नाम सौरभ सुनील तिवारी है। जो बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हैं। सौरभ तिवारी ने 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वर्ष 2006-07 के रणजी ट्रॉफी में अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत करने से पहले अंडर -14 स्तर पर अपने राज्य झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2008 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की अंडर -19 त्रिकोणीय सीरीज की जीत में दो अर्धशतक बनाए और 2008 में मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.
सौरभ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 वनडे सीरीज खेल चुके हैं। तीन बार भारतीय टीम के लिए खेले गये खेलों में नॉट आउट रहे। आईपीएल में भी लगातार खेलते आ रहे हैं। अब भी ये क्रिकेट जगत के जगमगाते सितारे हैं।