विधान परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व झंडे नहीं दिखेंगे। मंत्रियों को लाल बत्ती लगाकर क्षेत्र भ्रमण पर रोक लग गई है। 1शुक्रवार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता की जानकारी देने के लिए अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने सभी दलों से झंडा, बैनर व पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया। कहा कि दीवालों व खंभों पर बैनर, पोस्टर व झंडा रहने से संपत्ति विरूपण एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कहा गया कि लाल बत्ती लगाकर क्षेत्र में मंत्री या इसका दर्जा प्राप्त नेता भ्रमण नहीं कर सकेंगे। दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता की प्रति भी दी गई। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, राजद के डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, बसपा के कृष्ण कुमार मंडल, कांग्रेस के आशुतोष आदि थे।