विधान परिषद चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव वाले जिलों में आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है। दो टर्म तक लगातार कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे भाजपा नेता डॉ. वीरकेश्वर सिंह ने अगला चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। बकौल, डॉ. सिंह उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। 1वे अपना इलाज दिल्ली और पटना के चिकित्सक से करा रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वे इस बार टिकट का दावा पेश नहीं कर रहे हैं। विधान परिषद का चुनाव 23 मार्च को है। वहीं डॉ. सिंह के सीट छोड़ने के बाद भाजपा में कई दावेदारों ने टिकट के लिए पैरवी शुरू कर दी है। इस कड़ी में अब तक लोजपा के प्रदेश महासचिव रहे डॉ. एनके यादव भाजपा से टिकट पाने के लिए पटना पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। इसके बावजूद डॉ. यादव ने दावा किया है कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित कई शीर्ष नेताओं से वे मिल चुके हैं। उनकी ओर से हरी झंडी मिल गई है। 1डॉ. यादव के साथ पटना गए एक भाजपा युवा नेता ने दावा किया कि डॉ. यादव के भाजपा में शामिल होने की सिर्फ औपचारिकताएं बची हैं। वहीं डॉ. यादव ने कहा कि उनके नाम की अनुशंसा खुद डॉ. वीरकेश्वर सिंह ने ही की है। युवा भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश स्तर पर पार्टी मंगलवार तक विधानपरिषद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। डॉ. यादव पूर्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लोजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बौद्धिक मतदाता हैं। पार्टी चाहती है कि शिक्षाविदों की इस सीट में कोई प्रबुद्ध नागरिक ही प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी आस्था है। इस पार्टी के प्रति झुकाव हुआ है।