नवगछिया स्थित श्री कृष्ण चित्र मंदिर सिनेमा हाल में चल रही भोजपुरी फिल्म यादव जी के अधिकांश कलाकारों द्वारा 5 फरवरी बुद्धवार को फिल्म का प्रमोशन किया गया। साथ ही मौके पर नवगछिया बाजार तथा कई गाँव में रोड शो भी किया गया। इसी क्रम में फिल्म के कलाकारों ने सिनेमा हाल के अंदर बैठे दर्शकों से भी फिल्म के बारे में बात कर फिल की खासियत बताई। यह फिल्म नवगछिया के आस पास के क्षेत्रों में ही फिल्मायी भी गयी है। जिसके सीन देख दर्शक खुशी से झूम जाते हैं।
कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ नरेंद्र गुलशन के अनुसार नवगछिया के श्री कृष्ण चित्र मंदिर सहित कटिहार, मधेपुरा, मुरलीगंज, समस्तीपुर और दरभंगा के सिनेमा हालों में 31 जनवरी से यह फिल्म यादव जी अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। आस पास के हर गाँव में इस फिल्म की खास चर्चा है।