दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जिसे 6 जनवरी की सुबह को 3:30 बजे नवगछिया पहुंचना था। 28 घंटे विलंब होने के कारण यह ट्रेन आज यानि 7 जनवरी को सुबह लगभग 8 बजे नवगछिया पहुंचेगी । जबकि 7 जनवरी को आने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी लगभग 7 घंटे विलम्ब से आने को सूचित है। जो नवगछिया लगभग 11 बजे दिन में आने की संभावना है।