ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में नगरह की जानलेवा सड़क पर निकाला गया केंडल मार्च


नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नगरह गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर रविवार की देर रात नगराह स्थित भगवान वेकटेश मंदिर से कैंडल मार्च निकाला गया। जो नवादा गाँव तक गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण, युवक और बड़े लोग भी शामिल थे। जिसका आयोजन सड़क निर्माण को लेकर गठित यूथ एकता कमेटी की अगुआई में किया गया। 
इस मौके पर कमेटी के निशाने पर मुख्य रूप से सांसद ही थे। जहा लोग सांसद के नाम पर तरह तरह की फब्तियाँ कस रहे थे। वही कमेटी के उपाध्यक्ष रूपेश सिंह ने तंज कसा कि कहीं चलने को सड़क नहीं है और कहीं 11 लाख रुपये का ग्रीन पार्क बनवाया जा रहा है। 
कमेटी के लोगों ने ऐलान किया कि सड़क नहीं बनने तक आंदोलन जारी रहेगा। कैंडल मार्च में शामिल लोग रोड नहीं तो वोट नहीं.. भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे.. जैसे नारे लगा रहे थे। इस मौके पर अध्यक्ष घनश्याम कुमार, सचिव जीवन कुमार सिंह, महासचिव सुबोध पोद्दार, कोषाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, प्रेस प्रवक्ता रवि कुमार सहित बहुत सारे लोग शामिल थे। ज्ञातव्य है कि नगरह में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है।