नवगछिया में अखबार विक्रेताओं ने सोमवार को दैनिक जागरण अखवार की बिक्री को बंद कर दिया है। नवगछिया नगर स्थित सभी अखवार विक्रेता आज सुबह प्रभात खबर और हिंदुस्तान अखवार लेकर बिक्री पर निकले हैं। जहां लगभग 22 से 25 अखवार विक्रेताओं द्वारा नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर, ढोलबज्जा, नवादा, नगरह, राजेन्द्र कालोनी, प्रोफेसर कालोनी कोर्ट-कचहरी इत्यादि क्षेत्रों में दैनिक जागरण की लगभग तीन हजार प्रतियाँ बेची जाती हैं।
नवगछिया अखवार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटे लाल ठाकुर ने बताया कि आज के अंक के साथ पंचांग लगाया गया है। जिसकी वजह से रोजाना की कीमत चार रुपये की जगह आज के अंक की कीमत पाँच रुपये निर्धारित है। साथ ही चार रुपये में पेपर बेचने पर मात्र पच्चीस प्रतिशत की दर से एक रुपया कमीशन मिलता था। जब आज के अंक की कीमत पाँच रुपया की गयी है। इसके बावजूद भी एजेंट द्वारा कमीशन मात्र एक रुपया ही देने की बात काही जा रही है। उसकी भी नगद ख़रीदारी करनी होगी। जबकि अन्य दिनों इस तरह की बात नहीं होती है।
नवगछिया स्थित दैनिक जागरण के एजेंट द्वारा कमीसन की बढ़ोतरी नहीं की गयी है। जिसकी वजह से इस पेपर को आज नहीं बेचने का फैसला लिया गया है। सामान्य दिनों की तरह पेपर और कमीशन मिलता तो हमलोग पेपर क्यों बंद करते? आज पाँच रुपये में यदि एक रुपया कमीशन मिलेगा तो उसकी दर बीस प्रतिशत होगी। जहां सामान्य दिनों में इसी एजेंट द्वारा नवगछिया में पच्चीस प्रतिशत कमीशन मिलता है। जबकि अन्य शहरों में कमीशन तीस प्रतिशत मिलता है।
वहीं जरूरतमंद लोग नवगछिया में स्थानीय एजेंट की दुकान विद्या मंदिर से जा जाकर दैनिक जागरण अखवार खरीद कर ले जा रहे हैं। एजेंसी संचालक बिनोद सिंह का कहना है कि जब अखवार की कीमत चार से दो रुपये हुई थी तब भी हाकर का कमीशन एक रुपया बरकरार रखा गया था। इसके बाद तीन और चार होने पर भी कमीशन की दर एक रुपया ही रहा। जब आज एक दिन की कीमत पाँच रुपये है तो भी कमीशन एक रुपया ही दिया जा रहा था तो उनलोगों द्वारा ज्यादा की मांग की जा रही है, जो गलत है।