सड़क निर्माण के लिए यूथ एकता कमेटी का हुआ गठन
वोट बहिष्कार का लिया गया निर्णय
कई वर्षों से निर्माणाधीन नवगछिया शहर से नगरह गाँव तक की सड़क निर्माण के लिए नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में यूथ एकता कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगरह गांव के ग्रामीण द्वारा सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। साथ ही पांच जनवरी को कमेटी द्वारा ग्रामीणों के साथ नंगे पांव केंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
कमेटी में अध्यक्ष पद पर घनश्याम कुमार, उपाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह, सचिव जीवन कुमार सिंह, महासचिव सुबोध पोद्दार, कोषाध्यक्ष शरद कुमार, प्रेस प्रवक्ता रवि राज मनोनीत किए गए हैं। कमेटी के संरक्षक माधवानंद ठाकुर, कन्हैया लाल, धनंजय पासवान, संतोष कुमार झा, लखन पांडे तथा संगठन संयोजक सूरज कुमार झा, मुकेश कुमार ठाकुर को बनाए गए हैं।