नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में 24 दिसंबर की रात डकैती की वारदात का रेलवे पुलिस ने खुलासा करते हुए गुरुवार को चार बदमाश दादरी स्टेशन पर मुठभेड़ के बाद दबोच लिए। अलीगढ़ जंक्शन पर एसपी रेलवे वजीह अहमद ने मीडिया के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
24 दिसंबर की रात 11.45 बजे साप्ताहिक भागलपुर एक्सप्रेस में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान्य कोच में सवार हुए दर्जनभर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन निकलते ही बदमाशों ने हथियार निकाल कर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। सौ से अधिक यात्रियों से लाखों की नगदी, मोबाइल, जेवर आदि लूट लिया। विरोध करने पर महुआ जिले के गांव गऔड़ी निवासी विनोद सिंह समेत आधा दर्जन मुसाफिरों को चाकू मारकर घायल कर दिया। टूंडला-शिकोहाबाद के बीच ट्रेन की गति धीमी होने पर बदमाश उतर भागे थे। ट्रेन में लूट की सूचना पर अलीगढ़ रेलवे पुलिस को भी सर्तक कर दिया, लेकिन गलत ट्रेन की सूचना मिलने से अलीगढ़ में विक्रमशिला एक्सप्रेस को रुकवा कर चेकिंग शुरू कर दी। इधर, भागलपुर एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए अलीगढ़ पार कर गई और लुटेरे बच निकले। इटावा में डकैती की धाराओं में वारदात का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
लालच ने छात्रों को बनाया डकैत
पकड़े गए बदमाशों में शिवा उर्फ शिवम पुत्र विनोद कुमार बाबा परमहंस नगर दिवयापुर थाना फफूद (औरेया), शाहिद पुत्र जलालुद्दीन गुलसनाबाद (एटा), दीपक पुत्र भारतवीर रामपुरी थाना कानपुर (मुजफ्फरनगर), संजीव पुत्र बेचेलाल भावनगर थाना फफूंद (औरैया) हैं। अभियुक्तों में दीपक बीपीएड का छात्र है, जबकि साहिद 12वीं का, संजीव नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था। शिवा का रेडिमेड का काम है। इनका कहना है कि गैंग लीडर गाजियाबाद के सत्यपाल ने चारों की मुलाकात कराकर घटना की योजना बनाई थी। एसपी के मुताबिक चारों ही संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पास से आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, चार छुरियां, 541 रुपये बरामद हुए हैं। अन्य बदमाश भी शीघ्र पकड़े जाएंगे।
टीम पुरस्कृत
एसपी रेलवे के निर्देशन में बनी टीम में शामिल इंस्पेक्टर अशोक मिश्र, एसआइ हरिओम सिंह, चौकी इंचार्ज दादरी आरके राणा, चौकी इंचार्ज दनकौर अजय सिंह, आरक्षी पवन, नरेश व विशेष कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।