आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को अपना निशुल्क राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 'मैं भी आम आदमी हूं' शुरू कर दिया है. आप की सदस्यता पांच तरीकों से हासिल की जा सकती है.
इनमें '07798220033' पर एसएमएस या फिर मिस्ड काल करके, आप की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर, पार्टी सदस्यता शिविर में पंजीकरण कराकर और सदस्यता फार्म भरकर मतदाता पहचान पत्र नत्थी कर के सदस्य बनना शामिल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब से किसी को भी आप का सदस्य बनने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
केजरीवाल ने कहा कि उनका 26 जनवरी तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. अभी तक 300,000 ऑनलाइन सदस्यता आवेदन हासिल हो चुके हैं.
अभी तक आप का सदस्य बनने के लिए 10 रुपये का भुगतान करना पड़ता था.