नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कालेज में सुभाषचंद्र बोस की 117 वीं जंयती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरूवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को गुलामी से मुक्त करवाने के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए कहा था कि तुम मुङो खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस मौके पर डा छेदी साह, प्रमोद यादव, विश्वविद्यालय संयोजक अजय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मिथलेश कुमार, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, कार्यलय मंत्री मनीष कुमार, प्रियंका, डेजी, खुशबू, सोनम, साजन कुमारी, राखी, मनीषा, ऋतु, आरती, निधि, सुमन कुमारी, नेहा भारती, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, श्वेता स्वरूप, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, जुली कुमारी, मौजूद थे।