ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया को जिला बनाने की मांग को ले गांधीगिरि हुई शुरू


इक्कीस वर्ष पहले बने नवगछिया पुलिस जिला को पूर्ण राजस्व जिला बनाने की मांग करते करते थक चुके स्थानीय लोगों द्वारा अब नवगछिया में गांधीगिरि की शुरूआत हो चुकी है। जिसका श्रीगणेश नवगछिया अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल जी ने किया है।  जिन्हें अधिवक्ता संघ के अलावा अन्य भी कई संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
इस गांधीगिरि के तहत कौशल जी द्वारा दिल्ली से सैकड़ों गांधी टोपी बनवाकर मंगायी गयी है। जिस पर लिखा है - नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दो।
इसे लेकर कौशल जी ने नवगछिया समाचार को बताया कि इस अभियान के तहत तेजी से सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही 27 जनवरी को नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर मांग पत्र समर्पित किया जाएगा।