मैट्रिक पास युवाओं के लिए रेल पुलिस बल (आरपीएफ) में बहाली का सुनहरा मौका है. 900 पदों पर आरपीएफ में बहाली के लिए मई 14 में नोटिफिकेशन जारी होगा. आरपीएफ में रिक्त पदों के अध्ययन करने के बाद बहाली की प्रक्रिया आरंभ की गयी. इसमें मैट्रिक पास, आइटीआइ व उसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता की न्यूनतम अहर्ता रखी गयी है. 10 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है.