नवगछिया का गुरमित स्टार प्लस के चर्चित रियलिटी शो नच बलिए के टॉप-5 पर पहुंच गया है। जीत के लिए उसे अब भी लोगों की वोटिंग की दरकार है। नवगछिया के जयरामपुर निवासी सीताराम चौधरी अपने पुत्र की जीत को लेकर बताया कि लोगों के आशीर्वाद से ही गुरमित इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने नच बलिए के शिखर पर पहुंचाने के लिए लोगों से अपने मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 18001202309 पर डायल कर वोटिंग करने का आग्रह किया है।
गुरमीत चौधरी के पिता एसएसबी पूर्णिया में फील्ड अधिकारी हैं। उन्होंने बताया गुरमीत को वोट करने के लिए वोटिंग लाइन सोमवार नौ बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि स्टार प्लस पर प्रसारित शो नच बलिए में गुरमीत अपनी पत्नी के साथ नृत्य व अभिनय का बेहतरीन तरीके पेश कर रहा है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह कई बार शो की जज शिल्पा शेट्टी, साजिद खान और टेंरेंस लुईस से शाबाशी बटोर चुका है। इससे पूर्व गुरमीत ने कलर्स चैनल के रियलिटी शो झलक दिखला जा का खिताब भी जीता था। एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित रामायण में वह राम की भूमिका भी निभा चुका है।