नवगछिया भागलपुर के बीच बने विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार से ही लग रहे जाम से आम आवाम के बीच त्राहिमाम मच रहा है। जिसके शिकार नवगछिया अनुमंडल के प्रशासनिक अधिकारी तक भी हो रहे हैं। जबकि बैंक अधिकारी, कर्मचारी, कालेज कर्मी, व्यवसायी, शिक्षक, छात्र सभी इस परेशानी को बेवजह झेलने को मजबूर हो रहे हैं।
सैकड़ों छात्रों ने किया पैदल मार्च
इस जाम के कारण शनिवार को भागलपुर के स्कूलों में परीक्षा देने के लिए नवगछिया की ओर से सैकड़ों छात्रों को पैदल ही पाँच किलोमीटर के पुल एवं आगे और पीछे के रास्ते को पार करना पड़ा। यही स्थिति वापस आते समय भी झेलनी पड़ी।
जाम का असर एटीएम पर भी, दिन भर रहे खाली
इस विक्रमशिला सेतु के लगातार जाम रहने के कारण शुक्रवार के दोपहर से ही नवगछिया के कई एटीएम शनिवार को भी दिन भर खाली ही रहे। जहां दिन भर ग्राहक आते रहे, आने के बाद मुंह लटका कर जाते रहे। यह स्थिति नवगछिया स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक एटीएम की भी देखी गयी।
जाम में फंसे विश्वविद्यालय के सीसीडीसी
तिलकामांझी भागलपुर विवि के सीसीडीसी डॉ0 राजीव कुमार सिन्हा भी विक्रमशिला सेतु के महाजाम में शनिवार को घंटों फंस गये थे। जिसकी वजह से नवगछिया स्थित जीबी कालेज में उनका होने वाला व्याख्यान भी प्रभावित हुआ।
जाम के चक्कर में फंसा मोबाइल एक्टिवेशन
विक्रमशिला सेतु के लगातार जाम रहने के कारण नवगछिया के सैकड़ों मोबाइल फोन का एक्टिवेशन शुक्रवार के साथ साथ शनिवार का भी फंसा रह गया। इसके बाद रविवार होने की वजह से अब ये सभी मोबाइल एक्टिवेशन सोमवार को ही संभव होगा।