ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

4 जनवरी को हवा में उड़ेंगे लोग!


इंटरनेट पर एक अफवाह आजकल काफी तेजी से जोर पकड़ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर हमारी धरती पर एक 'जीरो ग्रेविटी' जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस खगोलीय घटना की वजह से लोग भारहीन होकर हवा में उड़ने लगेंगे और पांच मिनट तक यह स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, इस बात की पुष्टि के लिए जिस थ्योरी का हवाला दिया जा रहा है, उसे पहले ही बेबुनियाद करार दिया जा चुका है। यह थ्योरी चार दशक पहले एस्ट्रोनॉमर पैट्रिक मूर ने दिया था। हालांकि, इन अफवाहों की चपेट में बहुत सारे लोग आ गए हैं। वे अपने-अपने देशों में इस घटना के होने की टाइमिंग जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। 
बेबुनियाद थ्योरी पर फैली अफवाह 
News-Hound.net ब्लॉग के मुताबिक, हमारे सौर्यमंडल का ग्रह प्लूटो 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर धरती के सापेक्ष जुपिटर के पीछे से गुजरेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ग्रह के एक सीध में होने की इस दुर्लभ घटना के तहत जुपिटर और प्लूटो के संयुक्त गुरुत्वाकर्षण से धरती के ग्रेविटी पर भी प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से लोग भारहीन हो जाएंगे। पैट्रिक मूर की थ्योरी के मुताबिक, इस स्थिति को जोवियन प्लूटोनियन ग्रेविटेशनल इफेक्ट कहते हैं। हालांकि, मूर की यह थ्योरी महज एक जोक है और विभिन्न वेबसाइट और ब्लॉग वक्त-वक्त पर इसे जारी करके लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश करते रहे हैं कि नए साल के कुछ दिन बाद ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है। खुद मूर यह मानते हैं कि इस तरह की घटना के होने पर विश्वास करना मूर्खतापूर्ण है और इसे 1976 में अप्रैल फूल डे मनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। उनके मुताबिक, इंटरनेट पर फैल रही अफवाहें बेबुनियाद हैं।