नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को सीमांचल एक्सप्रेस के तीन यात्रियों का उपचार किया गया। जो इसी ट्रेन में यात्रा के दौरान नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गए थे। इन तीन यात्री को जीआरपी पुलिस नवगछिया ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया था।
तीनों यात्री मजदूर वर्ग के हैं। जो दिल्ली से कमाई कर घर लौट रहे थे। वे तीनों आंनद विहार से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से घर आ रहे थे। तीनों को यात्रा के दौरान चाय में नशा मिलाकर खिला दिया। नशाखुरानी गिरोह के शिकार खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली निवासी मनोहर कुमार, अररिया जिला के बैसी थाना क्षेत्र के कवैया निवासी जितेद्र मारांडी, मालदह जिला के हरीशचद्रपुर थाना क्षेत्र के मियांघाट निवासी बबलु कुमार मंडल हुए हैं।