ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के समीप दो वाहनों की टक्कर, वाहन में चालक, खलासी सहित फंसे तीन लोग


नवगछिया में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे एनएच 31 पर पकरा मोड के समीप दो वाहनों की सीधी टक्कर होने की खबर नवगछिया समाचार को मिली है। जहां वाहन में लोग के फंसे होने की बात बताई जा रही है। वाहन के अंदर से बचाने की मांग की आवाज सुनाई दे रही है। जिसकी सूचना नवगछिया आदर्श थाना को दे दी गयी है। मौके पर थानाध्यक्ष एबी सहाय ने तत्काल बचाव और राहत के लिए नवगछिया जीरो माइल तथा गश्ती दल को रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में दो ट्रकों की सीधी आमने सामने की टक्कर हुई है। जिसमें से एक ट्रक पर प्याज लदा था। जो भागलपुर से नवगछिया की तरफ आ रहा था। जिसकी तेज रफ्तार से नवगछिया की तरफ से जा रही खाली ट्रक से टक्कर हो गयी। जिसके फलस्वरूप यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां दोनों ट्रक एक दूसरे से चिपक गए थे। जिनहे बड़ी मुश्किल से अलग कराया जा सका। वहीं एनएच 31 पर दोनों तरफ जाम लग गयी। उसे भी वन वे कर हटाने में नवगछिया पुलिस को रात में ही काफी मेहनत करनी पड़ी।
इस सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक तथा खलासी बुरी तरह से फंस गए थे। जो जिंदगी और मौत को सामने से देख रहे थे। अपनी जिंदगी बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। जहां नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सभी को काफी मुश्किल से निकाला। तत्काल और बेहतर इलाज के लिए सभी को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया।