बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी आज सोमवार को नवगछिया में संगठन की बैठक करेंगे । यह जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने देते हुए बताया कि यह संगठनात्मक बैठक ग्यारह बजे एनएच स्थित खादी भंडार में आयोजित की गयी है।
श्री निषाद ने यह भी बताया कि इस बैठक की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी और प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह सोमवार की सुबह ही कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया भी पहुँच चुके हैं। जिनका नवगछिया स्टेशन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। आज ही खादी भंडार में बैठक करने के बाद गोपालपुर प्रखण्ड का दौरा भी किया जायेगा। साथ ही कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया जा सकता है।

