नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के पूर्वी घरारी स्थित मदरसा इमदादिया स्कूल में रविवार को बाल यौन अपराध विषय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।
इस मौके पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनीश रंजन, अधिवक्ता ओम प्रकाश चौधरी, खरीक के बीडीओ, सीओ तथा लोक अदालत के सदस्य तूलिका कुमारी, शशि कुमार के अलावा स्कूल के प्रोफेसर इसराफिल साहब, मो0 ऐनूल हक, मो0 सलाउद्दीन, मो0 इजहार आलम, मो0 मकसूद आलम तथा उमेश पंडित इत्यादि लोग मौजूद थे।
वहीं इसके बाद पीएचसी खरीक मेन भी एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
