ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुहासे के कारण नवगछिया आ रही ट्रेनों की हालत बिगड़ी, महानन्दा सहित कई काफी लेट


दिल्ली सहित उत्तर भारत में कुहासे के कहर के कारण नवगछिया आ रही अधिकांश ट्रेनों की हालत बिगड़ गयी है। जिसके कारण नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। जिन्हें लगातार बढ़ रही ठंड शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 20 दिसम्बर को जहां 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस 17 घंटे, 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 6 घंटे, 15716 डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से आने वाली है।
नवगछिया में गाड़ियों की स्थिति यहाँ क्लिक कर देखी जा सकती है। 
जबकि 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 7 घंटा, 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 7 घंटा, 15904 डाउन चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटा, 15652 डाउन लोहित एक्सप्रेस 11.30 घंटा, 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस 6 घंटा लेट से नवगछिया स्टेशन पहुंची थी।