ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सड़क दुर्घटना : एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित लगभग एक दर्जन घायल, पति-पत्नी रेफर


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत 20 दिसम्बर शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमें से छह का उपचार नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। जिसमें से खगड़िया जिला अंतर्गत बेला भरतखंड निवासी दो घायलों को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया। दोनों घायल पति-पत्नी थे।
इस सड़क दुर्घटना में घायल रिंकू कुमारी ने बताया कि हमारे चाचा खगड़िया जिला अंतर्गत बेला भरतखंड निवासी हिटलर मिश्रा ने गुरुवार को एक नयी टेम्पो खरीदी थी। जिसकी पूजा अर्चना के लिए चाचा श्री मिश्रा के साथ हमलोग आज शुक्रवार की सुबह निकले थे। नारायणपुर प्रखण्ड के नवटोलिया स्थित काली मंदिर में पूजा करने के बाद बिहपुर के मड़वा गाँव स्थित भोले बाबा के मंदिर में पूजा के लिए जा ही रहे थे । इसी बीच एनएच 31 पर मुड़ने के दौरान तेजी से आ रही एक इंडिका कार ने पीछे से टक्कर दे दी। जिसकी वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई।
इस सड़क दुर्घटना के घायलों को झंडापुर सहायक थाना की पुलिस ने तत्काल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां टेम्पो चला रहे हिटलर मिश्रा, उनकी पत्नी अनेखा देवी, बेटा शिवम कुमार, भतीजी रिंकू कुमारी के अलावा कृपा नाथ झा की पत्नी मंजु देवी और प्रमोद झा की पत्नी आशा देवी का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद हिटलर मिश्रा और उनकी पत्नी अनेखा देवी को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।