ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में तिनटंगा दियारा क्षेत्र के सात गाँव की बिजली काटी गयी


नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखण्ड में शुक्रवार 20 दिसम्बर को तिनटंगा दियारा क्षेत्र के सात गाँव की बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी है। जिसकी पुष्टि नवगछिया के सहायक अभियंता पवन कुमार ने भी की है। साथ ही यह भी बताया कि नारायणपुर प्रखण्ड के नगरपारा गाँव की काटी गयी बिजली को बहाल कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार तिनटंगा दियारा क्षेत्र के कालूचक, भीम दास टोला, अजमा, शेरमारी पकरा, कटचीरा, तिनटंगा नवटोलिया तथा झल्लुदास टोला गांवों की बिजली 20 दिसम्बर को विभाग द्वारा काट दी गयी है। जहां विभाग का लगभग 50 लाख रुपया बकाया बताया गया है।
वहीं कुछ दिनों पहले नारायणपुर प्रखण्ड के नगरपारा गाँव की काटी गयी बिजली को बकाया राशि जमा कराने के फलस्वरूप बहाल कर दिया गया है। जिसकी  पुष्टि नवगछिया के सहायक अभियंता पवन कुमार ने भी की है।