ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सचिन को शानदार जीत का तोहफा


रोहित शर्मा (177) और रविचंद्रन अश्विन (124) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद शमी (47 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन शुक्रवार को यहां पारी और 51 रन से हराकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनके 199वें टेस्ट में जीत का शानदार तोहफा दे दिया।  
रोहित और अश्विन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों से भारत ने पहली पारी में 453 रन बनाकर 219 रन की भारी भरकम बढ़त हासिल की और फिर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में मात्र 168 रन पर समेट दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शमी ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए। इस तरह उन्होंने मैच में कुल नौ विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ही भारत सचिन की विदाई सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 14 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि सचिन का 200वां और आखिरी टेस्ट होगा।