छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों पर आज मतदान जारी है। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का काम रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस चरण में 1,39,75,470 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 72 सीटों पर कुल 843 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें सबसे अधिक प्रत्याशी रायपुर दक्षिण में 38 तथा सबसे कम पांच प्रत्याशी सराईपाली से मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ के निर्वाचन अधिकारी सुनील कुजुर ने बताया कि 19 जिलों में 72 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनमें से सामान्य वर्ग के 46, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 तथा अनुसूचित जाति वर्ग की 9 सीटें हैं।