ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के कृष्णानंद ने मैराथन दौड़ में मारी बाजी, सांसद ने किया सम्मानित


कटिहार जिला के पोठिया में 6 नवम्बर को आयोजित पोठिया मैराथन 2013 प्रतियोगिता में नवगछिया के मील टोला निवासी कृष्णानंद कुमार ने मैराथन दौड़ में बाजी मार कर नवगछिया का नाम रौशन कर दिया। बारह किलोमीटर की लम्बी मैराथन दौड़ को नवगछिया के कृष्णानंद ने महज 45 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया। जहां मौके पर मौजूद पुर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा पंद्रह हजार रुपये से पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नवगछिया के मील टोला निवासी कृष्णानंद का सपना अपने राज्य और देश के लिए दौड़ना है।  बिहार और देश में अपनी अलग पहचान बनानी है। इस दौड़ में प्रथम स्थान पाने का सपना पिछले साल से ही पाला था। जिसके लिए एक माह पहले से ही रोजाना अभ्यास जारी था। इस दौड़ में कई जिला के 800 लोग शामिल थे।
इस मैराथन दौड़ में कृष्णानंद के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसके वार्ड पार्षद पिता उमेश प्रसाद सिंह सहित पूरे परिवार और मील टोला में खुशी का माहौल देखा गया। वहीं मौके पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, उपाध्यक्ष जेम्स, भागलपुर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव घनश्याम प्रसाद, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव ने इस जीत पर खुशी जाहीर करते हुए विजेता के भविष्य की मंगल कामना की है।