बिहार में लगातार हो रहे बम विस्फोट के मामलों को लेकर नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने भी सभी आम नागरिकों से हमेशा सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही आपसी सदभाव बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की है।
इसके लिए बुद्धवार की शाम को एसपी शेखर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय, पुलिस निरीक्षक नवगछिया व बिहपुर, आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एबी सहाय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने नवगछिया शहर के कई प्रमुख मार्गों, चौक चौराहों पर रुक रुक कर आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा इससे संबन्धित हेंडबिल बांटे गये तथा पोस्टर चिपकाये गए।
जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर, संदिग्ध कार्यकलाप वाले बाहरी व्यक्ति के होटल या धर्मशाला में ठहरने पर, किसी सड़क या रोड को अनावश्यक रूप से खोदा गया हो और उसमें तार मिले तो इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया व अन्य पुलिस पदाधिकारी को देने की अपील की गयी है। साटे गए पोस्टरों में सभी थाना एवं पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल तथा टेलीफोन नम्बर को भी प्रकाशित किया गया है।