लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को ले नवगछिया अनुमंडल प्रशासन भी इस बार चौकस लग रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार ने कई घाटों तथा पूजा स्थलों का निरीक्षण करने के बाद सभी प्रखंडों सहित नगर पंचायत क्षेत्र के संभावित पूजा स्थलों पर खास निगरानी रखने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया है। उन्होने बताया कि नवगछिया एनएच किनारे दीपक ट्रांसपोर्ट के समीप बनाए जा रहे पूजा स्थल पर बेरेकेटिंग का दायित्व नवगछिया बीडीओ को दिया गया है।
इस बाबत नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले गोपाल गौशाला के पोखर, चैती दुर्गा स्थान परिसर में कृत्रिम पोखर, नगर पंचायत के पीछे पुरानी कोसी, मील टोला व राजेन्द्र कालोनी के पास पुरानी कोसी इत्यादि जगहों की विशेष सफाई कराई जा रही है। साथ ही इन सभी स्थानों के अलावा रेलवे पोखर के रेलवे साइड में बेरिकेटिंग की तथा रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा गोपाल गौशाला और नगर पंचायत कार्यालय के पीछे इन दो जगहों पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी।