गोपाष्टमी के मौके पर नवगछिया में लगाने वाले गौशाला मेला के लिए रविवार को गायों की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोपाल गौशाला से निकल कर पोस्टऑफिस महाराज जी चौक होकर मेन रोड पहुंची। वहां से स्टेशन रोड, धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, ठाकुरबाड़ी रोड, रूंगटा सत्संग भवन रोड का भ्रमण किया। शोभा यात्रा में गोपाल गौशाला की कई प्रमुख गायें भी थीं।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गाय की पूजा करते हुए गाय को भोजन कराया। शोभा यात्रा में गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष पवन सर्राफ, सचिव रामप्रकाश रूंगटा, विनोद केजरीवाल, शंकर अग्रवाल, अरविंद चौधरी, प्रवेश यादव आदि मौजूद थे। नगर का भ्रमण करते हुए शोभा यात्र गोपाल गौशाला पहुंची।
दिन के चार बजे गोपाल गौशाला मे गौ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान गायों की पूजा की गई। पूजा पर सत्यनरायण जायसवाल बैठे हुए थे। पुजारी नंदलाल त्रिपाठी, सुरेंद्र मिश्र ने पूजा कराई और गौ रक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान जगदीश महराज, रामोतार सर्राफ, दशरथ भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।