ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसएससी की परीक्षा में दबोचा गया मुन्नाभाई


भागलपुर में पुलिस ने रविवार को विश्वविद्यालय क्षेत्र के मुस्लिम माइनर्टी कॉलेज से हाईटेक तरीके से फर्जीवाड़ा करते एक मुन्नाभाई (नकलची) को गिरफ्तार किया है।
एसएससी की आयोजित परीक्षा में केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी डॉ. सुबोध विश्वकर्मा ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ा। गिरफ्तार छात्र अश्रि्वनी कुमार सुल्तानगंज के कहरा कुमारसर का रहने वाला है। वह कटिहार के बरारी क्षेत्र के सोटी निवासी रामविलास मंडल के पुत्र उमेश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था।
दंडाधिकारी डॉ. विश्वर्मा ने दूसरी पाली में जब अंगूठे से निशान लेने के बाद सभी परीक्षार्थियों के अंगूठे में लगे स्याही की जांच तो अश्रि्वनी के अंगूठे में स्याही का नामोनिशान नहीं मिला। उन्होंने तत्काल रुम नंबर पांच के वीक्षक मु. इम्तियाज व मतीउर रहमान से इसकी चर्चा की। केंद्राधीक्षक मु. सलाउद्दीन हसन भी पहुंच गए। पूछताछ में अश्रि्वनी ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने अंगूठे में सर्जरी करवाई थी। क्लोन सर्जरी के बाद वह परीक्षा देने बैठा था। हस्ताक्षर के बाद जब इसकी जांच शुरू हुई तो उसने अंगूठे पर चढ़ी क्लोन परत को निगल लिया। केंद्राधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने कॉलेज आकर छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पैसे के लालच में छात्र दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। केंद्राधीक्षक के आवेदन पर उमेश कुमार व अश्रि्वनी कुमार के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।