नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी यमुना भगत के डेढ़ बीघा केला की फसल को कुछ लोगों ने काटकर बर्बाद कर दिया गया। विरोध करने पर किसान को भी काट देने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने परवत्ता थाना में मामला दर्ज कराया है।
प्राथमिकी में खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी सुनिल झा, संजय यादव, पलटा यादव, चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित ने बताया कि जब वह केला खेत घुमने गया था तो देखा कि खेत में कुछ लोग केला काट रहे है। खेत का केला काटने का विरोध किया तो सुनिल झा ने हाथ मे गड़ासा लेकर बोला कि तुमको भी इसी केला खेत में काट देंगे। मामले की पुलिस ने जांच भी की है। इसके बावजूद भी अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी द्वारा मामला वापस लेने की धमकी भी दी जा रही है।